देश में इबोला प्रतिक्रिया केंद्र के संचार अधिकारी युया त्युनिस ने इबोला के नए मामले की पुष्टि की। संक्रमित व्यक्ति का देश की राजधानी स्थित एक सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नया मरीज तोनकोलिली जिले के मगबुरका में इस महीने की शुरुआत में इबोला से दम तोड़ने वाली लड़की का एक निकट संबंधी है। डब्ल्यूएचओ ने पश्चिमी अफ्रीका को 14 जनवरी को इबोला मुक्त घोषित किया था, जिसके कुछ घंटों बाद ही इबोला का पहला नया मामला सामने आया।
त्युनिस ने कहा कि लड़की ने इबोला की जांच से पहले पीड़ित के शरीर को छुआ था, जिसके बाद उसे अलग रखा गया।
त्युनिस ने लोगों से सचेत रहने और स्वास्थ्य व साफ-सफाई संबंधी बातों को अपनाने की अपील की। उन्होंने हालांकि लोगों को भरोसा दिया कि चिंता करने की कोई बात नहीं है, क्योंकि इबोला के इलाज के लिए तमाम सुविधाओं को फिर चालू कर दिया गया है।
कुछ स्थानीय लोगों ने बीमारी के दोबारा लौटने का कारण स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही व अक्षमता बताया।
देश के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्रिमा काग्र्बो ने इस बात को दोहराया कि बीमारी के दोबारा लौटने की घटना के पीछे विषाणु में म्यूटेशन जिम्मेदार हो सकता है।