उज्जैन, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ में पहुंचे एक साधु पर रविवार को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से जान लेवा हमला किया। घायल साधु को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उज्जैन, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ में पहुंचे एक साधु पर रविवार को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से जान लेवा हमला किया। घायल साधु को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक दिन पहले, शनिवार को संत वासुदेवानंद व मुकेश गिरि की कार का शीशा तोड़कर एक लाख रुपये और दो माबाइल चुरा लिए गए थे। कुंभ में पहुंचे साधुओं को अलग-अलग स्थानों पर निशाना बनाए जाने से साधु-संतों में रोष व्याप्त है। इन घटनाओं के विरोध में साधुओं ने गुरुनानक घाट के समीप सड़क पर चक्काजाम किया।
पुलिस के अनुसार, रविवार को भूखी माता मंदिर क्षेत्र में साधु तपस्वी गिरि की गर्दन पर अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से जान लेवा हमला कर दिया। तपस्वी गिरि को गंभीर चोट आई है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सिंहस्थ कुंभ में हिस्सा लेने आए साधुओं के कई अखाड़ों में चोरियां भी हुई हैं। चोरी और हमले की घटनाओं के विरोध में रविवार को साधुओं ने सड़क पर उतर का विरोध दर्ज कराया। इन साधुओं ने गुरुनानक घाट के पास चक्काजाम भी किया।
साधुओं में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम न होने को लेकर काफी नाराजगी है।