Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 सिंधिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया | dharmpath.com

WordPress database error: [Duplicate entry 'content_after_add_post' for key 'option_name']
INSERT INTO wp_options ( option_name, option_value, autoload ) VALUES ( 'content_after_add_post', 'yes', 'no' )

शिवपुरी। केंद्रीय राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को आपनी माता माधवी राजे, पत्नी प्रियदर्शिनी राजे व विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के साथ रिटर्निग ऑफिसर के सामने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। ज्योतिरादित्य के समर्थकों ने कलेक्ट्रेट के बाहर लगी बैरीकेड्स तो़़ड डाली और कलेक्ट्रेट में घुस गए। इस दौरान पुलिस असहाय नजर आई। […]" />

Sunday , 24 November 2024

Home » फीचर » सिंधिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया

सिंधिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया

scindiya-file-nomination-mp-150x150शिवपुरी। केंद्रीय राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को आपनी माता माधवी राजे, पत्नी प्रियदर्शिनी राजे व विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के साथ रिटर्निग ऑफिसर के सामने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।

ज्योतिरादित्य के समर्थकों ने कलेक्ट्रेट के बाहर लगी बैरीकेड्स तो़़ड डाली और कलेक्ट्रेट में घुस गए। इस दौरान पुलिस असहाय नजर आई। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद ज्योतिरादित्य ने शहर के सदर बाजार से होते हुए जुलूस निकालकर कांग्रेसियों ने शक्ति प्रदर्शन किया। पुराने बस स्टैंड पर इस रैली के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि न जाने कहां-कहां से चुनाव ल़़डने के लिए पक्षी भारतीय जनता पार्टी ने गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में भेज दिए हैं। जिन्हें जनता प्रवासी कह रही है। सुबह 6 बजे जब मैं गुना से चला तो माता-बहनों ने माथे पर तिलक लगाकर आगे होने वाले संग्राम के लिए मुझे रण में उतार दिया है। अब मेरा चुनाव आप लोगों को ल़़डना है।

साथ आए पांचों विधायक

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ लोकसभा से निर्वाचित हुए पांचों विधायक नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए साथ आए थे। गौरतलब है कि गुना संसदीय लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से 5 पर कांग्रेस विधायकों का कब्जा है। सिंधिया के साथ फार्म भरवाने के लिए गोपाल सिंह चौहान, महेन्द्रसिंह कालूखे़़डा, शकुंतला खटीक, केपीसिंह और रामसिंह यादव मौजूद थे।

गुना से चला दौ सैक़़डा गा़ि़डयों का काफिला

ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुताबिक सुबह 6 बजे जब वो गुना से शिवपुरी आने के लिए निकले तो उनके आगे करीब दो सैक़़डा गा़ि़डयों का काफिला चल रहा था। जैसे-जैसे यह काफिला गुना से आगे ब़़ढता गया उनके साथ-साथ गा़ि़डयां जु़़डती चलीं गई। बहरहाल शिवपुरी नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने आए सिंधिया के साथ प्रदेशभर के कांग्रेसी नेता साथ आए थे जिनके साथ उनके कार्यकर्ता भी थे।

पूरे चुनाव के दौरान नहीं पहनेंगे माला

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ओला प्रभावित पी़ि़डतों को मुआवजा राशि नहीं बंटने के कारण माला पहनने से इंकार कर दिया। खास बात यह रही कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से ही इस बात का एलान किया कि केंद्र सरकार ने ओला पीड़ित किसानों के लिए 500 करोड़ रुपए की राशि राज्य सरकार को दे दी है, परंतु राज्य सरकार ने उसका वितरण अब तक नहीं किया है। इसलिए वह पूरे चुनाव के दौरान माला नहीं पहनेंगे।

मोदी की ऐसी आंधी चली है, जिसमें उड़ गए आडवाणी, जसवंत और जोशी : कटारे

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने आए नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भारतीय जनता पार्टी के आला कमान पर हमला बोलते हुए कहा कि इस समय देश में नरेन्द्र मोदी के नाम की ऐसी आंधी चल रही है, जिसमें पार्टी के ही अपने लोग उ़़ड गए हैं। उन्होंने नाम लेते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी की आंधी में आडवाणी, जसवंत सिंह और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेता अपने क्षेत्रों से ही उड़ गए।

सिंधिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया Reviewed by on . शिवपुरी। केंद्रीय राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को आपनी माता माधवी राजे, पत्नी प्रियदर्शिनी राजे व विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के साथ रिटर्निग ऑ शिवपुरी। केंद्रीय राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को आपनी माता माधवी राजे, पत्नी प्रियदर्शिनी राजे व विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के साथ रिटर्निग ऑ Rating:
scroll to top