सिंगापुर, 29 मार्च (आईएएनएस)। सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे के तीन टर्मिनलों पर रविवार शाम चार बजे दिवंगत प्रधानमंत्री ली कुआन यू के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा जाएगा।
ली का निधन सोमवार को हो गया। वह 91 साल के थे और निमोनिया से ग्रस्त थे। उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया जा रहा है।
समाचार पत्र ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ के अनुसार, चांगी एयरपोर्ट ग्रुप ने एक बयान में कहा कि हवाईअड्डे पर यात्रियों और दूसरे लोगों के लिए ट्रांसिट, पब्लिक और स्टाफ इलाके में सायरन बजाकर और सार्वजनिक उद्घोषणा कर मौन की शुरुआत की सूचना दी जाएगी।
चांगी हवाईअड्डे पर सभी 181 टेलीविजनों पर भी ली के अंतिम संस्कार का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।
ली की अंतिम यात्रा रविवार अपराह्न् 12.30 बजे शुरू होगी और प्रमुख स्थानों से गुजरती हुई यूनिवर्सिटी कल्चरल सेंटर पर पहुंचेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ली की अंतिम यात्रा में एशिया सहित पूरे विश्व के नेता शामिल होंगे, जिनमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे शामिल हैं।