सिंगापुर, 2 मार्च (आईएएनएस)। सिंगापुर की एक अदालत ने एक भारतीय नागरिक को एक अन्य भारतीय व्यक्ति की हत्या करने के जुर्म में 16 साल कैद की सजा सुनाई।
समाचारपत्र ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ के मुताबिक, 22 वर्षीय पेरियासामी देवराजन ने 2012 में 31 वर्षीय राजू अरिवाझगन के चेहरे और सिर पर एक पत्थर, एक पेड़ की डाल और तीन कंक्रीट के तख्तों से वार करके उसकी हत्या कर दी थी और उसे कैंपोंगक जावा फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया था।
पेरियासामी पर शुरुआत में हत्या का आरोप था, लेकिन बाद में आरोप कम करते हुए उस पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया।
अदालत में उसका आरोप कम करने का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है।
उच्च न्यायालय ने सुनवाई में कहा कि दोनों निर्माण श्रमिक एक-दूसरे से अपरिचित थे, लेकिन दोनों के बीच झगड़ा तब हुआ था जब राजू अपना खोया हुआ बटुआ खोज रहा था।
जेल की सजा के अलावा, पेरियासामी को 12 बेत की सजा भी दी गई है।