सिंगापुर, 9 अगस्त (आईएएनएस)। सिंगापुर की आजादी के 50 वर्ष पूरे होने पर यहां रविवार को जश्न मनाया जा रहा है।
जश्न की शुरुआत सिंगापुर के संस्थापक दिवंगत ली कुआन की एक रिकॉडिंग के देशभर में प्रसारण के साथ साथ हुई। रिकॉर्डिग में ली स्वतंत्रता की घोषणा कर रहे हैं।
द स्ट्रेट्स टाइम्स की रपट के अनुसार, यह रिकॉडिंग 2012 में तैयार की गई थी, जिसे टीवी चैनलों और रेडियो पर सुबह 9.00 बजे प्रसारित किया गया। समारोह में प्रतिभागियों ने राष्ट्रगान भी गाया।
वर्ष 1965 में इस घोषणा-पत्र को रेडियो सिंगापुर पर एक उद्घोषक ने पढ़ी थी, यद्यपि उसे ली कुआन येव के नाम से जारी किया गया था। उसके बाद 2012 में ली कुआन येव खुद की रिकॉर्डिग बनाने के लिए सहमत हुए थे।
प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने एक फेसबुक पोस्ट पर लिखा, “ठीक 50 साल पहले, स्वतंत्रता दिवस पर रेडियो उद्घोषक ने इसे पढ़ा था। आज सुबह राष्ट्रीय दिवस पर हमने उस खास पल को याद किया और उसका जश्न मनाया।”
ली के निधन के बाद देश का यह पहला स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। उनका 91 वर्ष की अवस्था में मार्च में निधन हो गया था।