सिंगापुर, 10 अप्रैल – सिंगापुर में एक होम बेस्ड कक्षा के दौरान बहुंत गंभीर घटानाएं होने के बाद यहां के शिक्षकों ने शुक्रवार को वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग टूल जूम के इस्तेमाल को बंद कर दिया। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर ने कोरोनोवायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बुधवार को स्कूलों को बंद कर दिया।
माता-पिता ने स्थानीय मीडिया को बताया कि घटनाएं माध्यमिक विद्यालय के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की भूगोल की कक्षा में हुई थीं।
लगभग 39 बच्चे ऑनलाइन क्लास ले रहे थे, इसी दौरान स्ट्रीम हैक हो गया, और अचानक ‘दो काकेशियन पुरुष’ दिखाई दिए और उन्होंने अश्लील टिप्पणी की। क्लास को तुरंत रोक दिया गया।
एक अभिभावक ने सिंगापुर स्ट्रेट्स टाइम्स को बताया, “होम बेस क्लास को एक सुरक्षित स्थान माना जाता है। मुझे पता है कि इसका प्रबंधतन मुश्किल है लेकिन एक अभिभावक के रूप में मैं बहुत चिंतित महसूस करता हूं।”
बीबीसी ने सरकार के शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग के हारून लोह के हवाले से कहा, “ये बहुत गंभीर घटना है।”
इसके अलावा, जूम ने बीबीसी को बताया कि कंपनी इस घटनाओं के बारे में जानकर काफी परेशान है।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, “जूम इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करता है और हम उपयोगकर्ताओं को सीधे जूम करने के लिए इस तरह की किसी भी घटना की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं ताकि हम उचित कार्रवाई कर सकें।”