सिंगापुर, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के प्रणव जेरी चोपड़ा और एन.सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने बुधवार को सिंगापुर सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में मिश्रित युगल श्रेणी में अपना मुकाबला जीत अगले दौर में जगह बना ली है। इस जोड़ी की सफलता के अलावा भारत के लिए यहां से और कोई अच्छी खबर नहीं आई।
सिंगापुर, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के प्रणव जेरी चोपड़ा और एन.सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने बुधवार को सिंगापुर सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में मिश्रित युगल श्रेणी में अपना मुकाबला जीत अगले दौर में जगह बना ली है। इस जोड़ी की सफलता के अलावा भारत के लिए यहां से और कोई अच्छी खबर नहीं आई।
भारत की इस जोड़ी ने इंडोनेशिया के इरफान फादहिल्लाह और वेनी अंग्ग्रेनी की मिश्रित युगल की जोड़ी को आसान मुकाबले में 21-15, 21-17 से मात दी। अगले दौर में भारतीय जोड़ी चौथी वरीयता प्राप्त चीन की जोड़ी शु चेन और मा जिन से भिड़ेगी।
इसके इतर भारत के लिए बुधवार का दिन निराशाजनक रहा। किदाम्बी श्रीकांत, एच.एस प्रनॉय और अजय जयराम पहले दौर में ही हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
प्रनॉय को दो बार के विश्व विजेता चेन लोंग ने एक घंटे 11 मिनट चले मुकाबले में 21-18, 18-21, 19-21 से मात दी।
श्रीकांत को चीनी ताइपे के हसु जेन हाओ ने 21-11, 18-21, 18-21 से हराया।
जयराम को जर्मनी के मारे जीवेब्लेर ने 17-21, 16-21 से हराया।
भारत की ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी भी पहले दौर में हार कर बाहर हो गई। इस जोड़ी को दक्षिण कोरिया की गो अह रा और यू हाए वोन की जोड़ी ने 18-21, 16-21 से मात दी।
सिक्की रेड्डी और उनकी इंडोनेशिया की जोड़ीदार पिअ जेवाडिअह बेरनाडेथ को जापान की शिजुका मातसु और मामि नेटो की जोड़ी ने 7-21, 6-21 से मात दी।