Indian Man Hanging in Singapore: सिंगापुर में ड्रग तस्करी के दोषी 46 वर्षीय भारतीय मूल के तंगराजू सुपैया को बुधवार को फांसी की सजा दे गई। तंगराजू सुपैया को फांसी दिए जाने का विरोध कई देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने किया था, लेकिन सिंगापुर की सरकार ने किसी की नहीं सुनी।
सिंगापुर जेल विभाग के प्रवक्ता ने एएफपी को बताया, ’46 वर्षीय तंगराजू सुपैया को आज चांगी जेल परिसर में मृत्युदंड दिया गया।’
तंगराजू सुपैया के परिजन को इस बारे में पहले ही नोटिस मिल चुका था। तंगराजू को 2014 में ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 9 अक्टूबर 2018 को एक किलो गांजे की तस्करी में उसे फांसी की सजा सुनाई गई थी। सिंगापुर के गृह मंत्रालय ने बताया कि तंगराजू ने अपने बचाव में कहा था कि वह मामले में शामिल अन्य दो लोगों के साथ नहीं था। हालांकि साक्ष्यों के आधार पर उच्च न्यायालय ने मादक पदार्थ की तस्करी में तंगराजू को दोषी माना।