Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सिंगापुर में आयातकों को मैगी की बिक्री रोकने के आदेश

सिंगापुर में आयातकों को मैगी की बिक्री रोकने के आदेश

सिंगापुर, 5 जून (आईएएनएस)। सिंगापुर के आयातकों को आदेश दिए गए हैं कि मैगी के नमूनों की रिपोर्ट आने तक भारत में बनी नेस्ले इंडिया की मैगी इंस्टेंट नूडल्स की बिक्री न करें।

समाचारपत्र ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की शुक्रवार की रपट के अनुसार, सिंगापुर की एग्री-फूड एंड वेट्रनेरी अथॉरिटी (एवीए) ने गुरुवार को यह निर्णय भारत में कई राज्यों द्वारा 15 से 30 दिनों के लिए मैगी नूडल्स की ब्रिकी पर रोक लगाए जाने के बाद लिया है। उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश में जांच में मैगी पैकेट में तय मात्रा से अधिक लेड पाई गई थी।

एवीए ने कहा कि सिंगापुर में भारत से ‘अल्प मात्रा में’ मैगी ब्रांड के इंस्टेंट नूडल्स का आयात हुआ है। वहां बने मैगी ओट (जई) उत्पादों का आयात नहीं हुआ है।

एवीए ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा जांच के लिए इंस्टेंट नूडल्स के नमूने ले लिए हैं और आयातकों को जांच रिपोर्ट आने तक इनकी बिक्री न करने की सलाह दी है।

एवीए ने कहा कि जांच में फेल होने वाले खाद्य उत्पादों को नहीं बिकने दिया जाएगा।

सिंगापुर में आयातकों को मैगी की बिक्री रोकने के आदेश Reviewed by on . सिंगापुर, 5 जून (आईएएनएस)। सिंगापुर के आयातकों को आदेश दिए गए हैं कि मैगी के नमूनों की रिपोर्ट आने तक भारत में बनी नेस्ले इंडिया की मैगी इंस्टेंट नूडल्स की बिक् सिंगापुर, 5 जून (आईएएनएस)। सिंगापुर के आयातकों को आदेश दिए गए हैं कि मैगी के नमूनों की रिपोर्ट आने तक भारत में बनी नेस्ले इंडिया की मैगी इंस्टेंट नूडल्स की बिक् Rating:
scroll to top