सिंगापुर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। सिंगापुर सशस्त्र बल (एसएएफ) ने एयर एशिया विमान की बहुराष्ट्रीय तलाशी में अपनी तैनाती अधिकृत रूप से खत्म कर दी। जावा सागर में 28 दिसंबर को यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 162 यात्री सवार थे। एसएएफ ने यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
सिंगापुर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। सिंगापुर सशस्त्र बल (एसएएफ) ने एयर एशिया विमान की बहुराष्ट्रीय तलाशी में अपनी तैनाती अधिकृत रूप से खत्म कर दी। जावा सागर में 28 दिसंबर को यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 162 यात्री सवार थे। एसएएफ ने यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एसएएफ के हवाले से बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान के ईंधन का निशान पाने वाले सिंगापुर नौसेना का पोत एमवी स्विफ्ट रेस्क्यू रविवार सुबह चानगी नौसेना अड्डे पर वापस लौट आया।
सिंगापुर के रक्षा मंत्री न्ग इंग हेन ने एसएएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एमवी स्विफ्ट सेस्क्यू का नौसैनिक अड्डे पर स्वागत किया। इस मौके पर दुर्घटना पीड़ितों के लिए एक मिटन का मौन रखा गया।
न्ग ने तलाशी अभियान में हिस्सा लेने वालों के योगदान की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, “हमारे एसएएफ के सेवाकर्मी और महिलाओं ने तलाशी अभियान में बेहतर प्रयास किया।” इसके आगे उन्होंने कहा, “उनके प्रयास से पीड़ित परिवारों को करीब आने में मदद की और दुर्घटना के कारणों का उत्तर मुहैया कराया।”
ब्लैक बाक्स के हिस्से में शामिल काकपिट वायस रिकार्डर जावा सागर से मंगलवार को बरामद कर लिया गया और विमान के ईंधन को बुधवार को तैरता देखा गया।
विमान के 162 यात्रियों में से तलाशी दल ने अभी तक 48 शवों की तलाश की है।
एमवी स्विफ्ट रेस्क्यू की वापसी से एसएएफ की 22 दिनों की तैनाती का अंत हो गया। इस अभियान में 400 से ज्यादा कर्मी, दो सी-130 विमान, दो सुपर पुमा हेलीकाप्टर, नौसेना के पांच पोत जुटे थे। तलाशी अभियान में पानी के भीतर छह सदस्यों को ले जाने वाले वाहन दल ने भी मदद की।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।