सिंगापुर, 17 मार्च (आईएएनएस)। सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू की तबीयत बिगड़ गई है। वह एक संक्रमण से जूझ रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान से यह जानकारी सामने आई है।
ली सिंगापुर के पहले प्रधानमंत्री थे। उन्होंने 1965 से 1990 तक 35 वर्षो तक देश का नेतृत्व किया। वह एशिया के सर्वाधिक प्रभावशाली नेता भी हैं। उन्हें व्यापक स्तर पर आधुनिक सिंगापुर के संस्थापक राष्ट्रपिता के रूप में भी जाना जाता है।
‘स्ट्रेट टाइम्स’ के मुताबिक, ली (91) को एंटीबायोटिक दवाएं दी जा रही हैं। चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर बराबर नजर रखे हुए हैं।
उन्हें पहली बार पांच फरवरी को गंभीर निमोनिया की वजह से सिंगापुर जनरल अस्पताल में भर्ती किया गया था और तभी से वहां उनका इलाज चल रहा है।
पीएमओ ने इसके पहले शनिवार को कहा था कि उनकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है, हालांकि उस समय उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी।