मेड्रिड, 7 नवंबर (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शनिवार को कहा कि वह ‘निश्चित’ तौर पर एक साल के लिए अपने क्लब से अलग होकर मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) में खेलना चाहते हैं।
अमेरिका और कनाडा में खेल के उच्च स्तर का प्रदर्शन करने वाला एमएलएस एक पेशेवर फुटबाल लीग है।
‘गोल डॉट कॉम’ वेबसाइट के अनुसार, रोनाल्डो ने कहा, “मैं विश्व में किसी भी लीग में खेलने से मना नहीं कर रहा हूं, लेकिन निश्चित तौर पर अमेरिका में साल भर तक खेलने के बारे में सोच रहा हूं।”
पुर्तगाल राष्ट्रीय टीम के कप्तान का नाम हमेशा से मैनचेस्टर युनाईटेड और पेरिस सेंट जर्मेन के साथ जोड़ा जाता रहा है, लेकिन अमेरिका के साथ खेलने की संभावना सभी के लिए हैरान कर देने वाली बात है।
इस खबर ने सबसे अधिक रोनाल्डो के एजेंड जॉर्ज मेंडेस को हैरान किया है, जिन्होंने शुक्रवार को कहा था कि 30 वर्षीय खिलाड़ी मेड्रिड से संन्यास ले सकते हैं।
रोनाल्डो ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के दर्शकों की तारीफ करते हुए उन्हें अविश्वसनीय बताया।