इम्फाल-मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मई 2023 से हो रही जातीय हिंसा के लिए मंगलवार (31 दिसंबर) को राज्य के लोगों से माफी मांगी. उन्होंने लोगों से अतीत को ‘माफ करने और भूलने’ की अपील की. इम्फाल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, हिंसा से निपटने को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि मणिपुर में शांति बहाल की जा रही है.
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने माफी मांगते हुए कहा कि ‘यह पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है. पिछले 3 मई से आज जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए मैं राज्य के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं. कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया. कई लोगों ने अपने घर छोड़ दिए. मुझे खेद है मैं माफी मांगता हूं. लेकिन अब, मुझे उम्मीद है, पिछले तीन से चार महीनों में शांति की दिशा में प्रगति देखने के बाद, 2025 में राज्य में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी.’