नई दिल्ली, 17 दिसम्बर- केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी सेना द्वारा संचालित स्कूल पर हुए आतंकवादी हमले के बाद सभी राज्यों से सार्वजनिक स्थलों विशेषकर शिक्षण संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने को कहा है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, “मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि गृह मंत्रालय की तरफ से सभी राज्य सरकारों को दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं।”
उन्होंने यह बात शिक्षण संस्थानों में सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने को लेकर सरकार की तरफ से उठाए गए कदम से संबंधित सवाल पर कही।
यह दिशानिर्देश मंगलवार रात जारी हुए हैं, जिसमें कहा गया कि पाकिस्तानी स्कूल पर आतंकवादी हमले और सिडनी में हुए आतंकवादी घटना ने अमेरिकी राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए आतंकवादी हमले की आशंका बढ़ा दी है। इसके मद्देनजर सभी राज्यों और अन्य संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है।
दिशानिर्देश के मुताबिक, “सुरक्षा एजेंसियों को संवेदनशील स्थानों व संस्थानों पर होने वाले संभावित हमले को देखते हुए आवश्यक उपाय करने चाहिए। इसमें सार्वजनिक स्थान, भीड़भाड़ वाले इलाके, रेलवे सहित सार्वजनिक परिवहन और विशेषकर स्कूल शामिल हैं।”
पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में हुए हमले के मदद्ेनजर जारी किए गए दिशानिर्देश में कहा गया है, “ऐसा लग रहा है कि स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों में सुरक्षा का आकलन करने की तत्काल आवश्यकता है, जो कई वजहों से अत्यधिक मूल्यवान माने जाते हैं।”