नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। सायना नेहवाल की टीम के प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के सेमीफाइनल में हारने के बाद पीबीएल के अध्यक्ष अखिलेश दास ने शनिवार को कहा कि सायना पर पीबीएल में खेलने का कोई दबाव नहीं था।
अखिलेश जो की भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के भी अध्यक्ष हैं से जब पूछा गया कि क्या सायना को फिट न होने के बावजूद भी कोर्ट में उतरना पड़ा था, तो उन्होंने कहा कि उन पर खेलने का किसी भी तरह को कोई दबाव नहीं था।
उन्होंने कहा, “सायना फिट नहीं थीं इसलिए मुंबई और हैदराबाद में नहीं खेली थीं। यह खिलाड़ी के ऊपर रहता है कि उसे खेलना है कि नहीं। मैं इस बात का यकीन दिलाता हूं कि ना ही बीएआई ने और ना ही किसी फ्रेंचाइजी ने उन पर खेलने का दबाव बनाया था।”
सायना दो जनवरी को लीग के शुरुआती मुकाबले में नहीं खेली थीं। उन्होंने अपनी टीम के लिए दो घरेलू मैच खेले थे, लेकिन हैदराबाद में हुए दो मुकाबलों में वह कोर्ट में नहीं उतरी थीं।
उन्होंने इसके बाद सेमीफाइनल में मुंबई रॉकेट्स की हान ली के खिलाफ मैच खेला था। इस मैच में सायना का खेल काफी खराब रहा था और चीन की खिलाड़ी ने उन्हें शिकस्त दी।