नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने देश की शीर्ष महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल और राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन पारुपल्ली कश्यप को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए पांच-पांच लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की।
दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सायना और कश्यप ने सैयद मोदी ग्रांप्री गोल्ड खिताब अपने नाम करते हुए सत्र का विजयी आगाज किया।
सायना ने इसके बाद ऑल इंग्लैंड ओपन के फाइनल तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने का गौरव भी हासिल किया।
बीएआई के अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करना मेरी नीति का हिस्सा है, क्योंकि इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित करते हैं।”
अखिलेश ने कहा, “सायना और कश्यप सैयद मोदी ग्रांप्री गोल्ड में खिताब जीतने में सफल रहे। सायना ने अपने दमदार प्रदर्शन के बल पर विश्व रैंकिंग में दूसरा स्थान भी हासिल किया।”