झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव सकौती में रविवार देर रात पीड़िता का पिता बिजेंद्र खेत से घर लौट रहे थे। रास्ते में दो लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद परिजनों ने घायल को शामली निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
चिकित्सकों का कहना है कि पीड़िता के पिता की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि 23 मई को एक नाबालिग युवती का अपहरण करने के बाद सामूहिक दुष्कर्म कर पीड़िता का एमएमएस बनाया लिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद चार आरोपियों को जेल भेज दिया था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी पक्ष तभी से पीड़ित पक्ष पर समझौते का दबाव बना रहा था।