लॉस एंजेल्स, 19 मार्च (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री ग्वेनेथ पाल्ट्रो प्रसिद्धि के बावजूद स्वयं को सामान्य महिलाओं के समान ही समझती हैं।
‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाल्ट्रो ने कहा, “मैं सामान्य महिलाओं के समान ही हूं। मैं एक महिला हूं। एक मां हूं और हम सभी शारीरिक रूप से समान हैं। मेरे दिल में भी करुणा है और हम सभी को प्यार चाहिए। हम सभी संपूर्ण होना चाहते हैं और हम सभी अपने जीवन को बेहतर तरीके से जीना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, “हम स्वस्थ और खुश रहना चाहते हैं जिंदगी से बेहतर चीजें लेना चाहते हैं। मुझे लगता है सभी महिलाएं यही चाहती हैं।”
पाल्ट्रो कहती हैं, “मैं अपने आप को एक अभिनेत्री, मां और एक उद्यमी के रूप में देखती हूं। मैं स्वयं को एक गुरु के रूप में नहीं देखती। मैं गुरु नहीं हूं, क्योंकि मैं हर वक्त सवाल पूछती रहती हूं। मैं सब कुछ जानने का दावा नहीं करती।”
‘आयरन मैन’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी पाल्ट्रो दो बच्चों की मां हैं।