पराग्वे, 1 मई (आईएएनएस)। चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी लुसी साफारोवा ने पराग्वे ओपन में महिला एकल वर्ग का सातवां खिताब जीता।
साफारोवा ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया की सामंथा स्तोसुर को 3-6, 6-1, 6-4 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 29 वर्षीय साफारोवा ने बीमार रहने के कारण इस साल पराग्वे ओपन से पहले कोई भी महिला एकल खिताब नहीं जीता।
विश्व की 16वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी साफारोवा ने यहां अपनी जीत के बाद कहा कि वह इस जीत से इतनी खुश हैं कि उनके पास इसके विस्तार के लिए शब्द नहीं हैं।
साफारोवा ने कहा कि वह बीमार रहने के कारण बिस्तर पर ही थीं और छह माह तक हिल भी नहीं पाईं।