भोपाल, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सोमवार को विशेष मुहूर्त होने पर सादगी के साथ नामांकनपत्र दाखिल कर दिया। वह मंगलवार को समर्थकों के साथ एक बार फिर नामांकन भरने वाली हैं।
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रज्ञा ठाकुर न नामांकन पत्र 23 अप्रैल को दाखिल करने का ऐलान किया था, मगर विशेष मुहूर्त के कारण सोमवार को ही जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर नामांकन जमा किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सांसद आलोक संजर भी मौजूद रहे।
नामांकन भरने से पहले पुजारियों से स्वस्तिक वाचन किया। साथ ही बताया कि सोमवार को विशेष मुहूर्त था, आज की ग्रह दशा प्रज्ञा ठाकुर को जीत दिलाने वाली है, इसलिए उन्होंने नामांकन पत्र सोमवार को जमा किया।
प्रज्ञा ठाकुर मंगलवार को समर्थकों के साथ रैली निकालकर एक बार फिर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र जमा करेंगी।
प्रज्ञा ठाकुर अपना नामांकन मंगलवार को भी जमा करेंगी। वह नामांकन जमा करने से पहले मंगलवार को 11 बजे भवानी चौक मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। यहां से रैली के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचेंगी। इस रैली में पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान, प्रभात झा, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सांसद आलोक संजर सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे।
भोपाल संसदीय क्षेत्र में प्रज्ञा ठाकुर का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह से है। यहां 12 मई को मतदान होना है।