वाशिंगटन, 18 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और इटली के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सरगियो मैटेरेला ने साझा चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाना जारी रखने पर सहमति जताई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मंगलवार को दोनों के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने उनके देशों के बीच के संबंध को और मजबूत करने व इसे स्थायित्व प्रदान करने की बात दोहराई।
बयान के मुताबिक, “दोनों के बीच इस बात को लेकर सहमति बनी कि अमेरिका और इटली की सरकारें साझा चुनौतियों से लड़ने में सहयोग बढ़ाना जारी रखेंगी।”
मैटेरेला ने 1,000 सांसदों और क्षेत्रीय सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें चुने जाने के तीन दिन बाद तीन फरवरी को शपथ ली है। फोन पर हुई बातचीत में ओबामा ने उन्हें बधाई दी।