लखनऊ, 15 सितंबर -। समाजवादी पार्टी (सपा) ने भाजपा नेताओं की बयानबाजी की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र की सत्ता के मद में भाजपा नेता अपने होशोहवास खो बैठे हैं, विवेक से उनका नाता नहीं रह गया है। (20:11)
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि उपचुनावों के दौरान गोरखपुर के सांसद जिस बड़बोलेपन के साथ अनर्गल बयान दे रहे थे, वही रास्ता साक्षी महराज ने भी अपना लिया है। जाहिर है कि वह न तो राजनीतिक शिष्टाचार से परिचित हैं और न ही उन्हें लोकतांत्रिक मयार्दाओं की समझ है।
प्रवक्ता ने कहा कि मदरसों के अलावा मुलायम सिंह यादव के संबंध में साक्षी महाराज ने जो बयान दिया है, उससे उनके मानसिक दिवालियेपन का पता चलता है। वे इस तरह सांप्रदायिकता फैलाने का काम कर रहे हैं। यही नहीं, उनके बयान दहशतगर्दी को ही बढ़ावा देने वाले साबित होंगे। ऐसे लोग राष्ट्रीय एकता व सामाजिक सद्भाव के दुश्मन हैं।
सपा प्रवक्ता ने कहा कि साक्षी महाराज ने मुलायम सिंह यादव के संबंध में जिस भाषा का प्रयोग किया है, वह उनके ‘चोले’ को भी दागी बनाती है। तमाम कृत्यों में आरोपित साक्षी महाराज की मनोवृत्ति सांप्रदायिकता और अलगाव की रही है।
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा ने ‘अच्छे दिन’ आने का भ्रमजाल फैलाकर केंद्र में सत्ता तो पा ली, लेकिन उसके वादे खोखले साबित हुए हैं। जनता को तीन महीनों में ही भाजपा राज से ऊब लगने लगी है। इससे हताश और कुंठित भाजपा नेता भाषा और आचरण दोनों में घटियापन प्रदर्शित कर रहे हैं।