सुल्तानपुर, 15 सितंबर -‘मदरसों में आतंक का पाठ पढ़ाया जा रहा है’-भाजपा सांसद साक्षी महाराज के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी मजदूर नेता रवींद्र तिवारी ने कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी लाहौर के राजा तालाब मदरसे से पढ़े हुए छात्र हैं, जिसका उनकी आत्मकथा में स्पष्ट उल्लेख है। इसलिए उनका बयान बिल्कुल अमर्यादित है।
मजदूर नेता ने सवाल किया, “साक्षी महाराज का आडवाणी के देशप्रेम व निष्ठा के बारे में क्या विचार है?”
तिवारी ने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ चला सीमांत गांधी अब्दुल गफ्फार खां का लालकुर्ती आंदोलन रहा हो या खाक सारान-ए-हक तहरीक मूवमेंट रहा हो, मदरसों के मुदरिसों ने अंग्रेजों से लोहा लेने में बढ़चढ़ कर अगुवाई की थी, यह भूलना नहीं चाहिए।
उन्होंने कहा कि महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह से लेकर शहीद अशफाक उल्ला खान तक मदरसों के विद्यार्थी रहे। ऐसे में साक्षी महाराज का स्वच्छंद बयान उनकी शहादत का अपमान है।
समाजवादी मजदूर नेता ने कहा कि मदरसों के पढ़े दो छात्रों ने सीमा पर जाकर भारत माता की रक्षा के लिए अपनी जान गंवाई थी, यह भाजपा नेता भूल गए। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं में शीर्ष के एक नेता का ‘बटेश्वर वादा माफ गवाह’ के रूप में किरदार दर्ज है, ऐसे में किसी की राष्ट्रभक्ति पर सवाल उठाने का उन्हें कोई हक नहीं है।