मुंबई, 18 अगस्त (आईएएनएस)। रियो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक को अंतर्राष्ट्रीय फिटनेस फेस्टिवल ने पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
साक्षी ने बुधवार देर रात किर्गिस्तान की अइसुलू टाइबेकोवा को 58 किलोग्राम भारवर्ग में पराजित करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था।
गौरतलब है कि रियो ओलम्पिक में भारत का पहला पदक है।
यह फेस्टिवल एशियन बिजनेस एक्जिबिशन एंड कॉन्फ्रेंस लीमिटेड और शेरू क्लासिक की पहल है।
साक्षी ओलम्पिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान भी बन गईं।
एशियन बिजनेस एक्जिबिशन एंड कॉन्फ्रेंस लीमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीषा गांधी ने कहा, “साक्षी ने देश का नाम रोशन किया है और उनका पदक जीतना उत्सव मनाने लायक है। हम अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में एक छोटा सा उपहार देकर इस उत्सव में शामिल होना चाहते हैं। इसका आयोजन 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा।”