नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। साकेत सिटी मल्टी-सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल-ने शुक्रवार को अपना एक्सक्लूसिव ‘शोल्डर क्लीनिक’ शुरू करने की घोषणा की। यह नया क्लीनिक भारत के उन कुछ-एक क्लीनिकों में से एक है जो एक्सक्लूसिव रूप से कंधे के विकारों के इलाज पर लगाते हैं।
यह क्लीनिक पेशेवर लोगों एवं कालेज के एथलीटों और आयुवृद्धि, अत्यधिक उपयोग या दुर्घटनाओं से संबंधित विकारों से पीड़ित लोगों को सेवा प्रदान करेगा।
इस क्लीनिक उद्घाटन मशहूर टेबल टेनिस ओलम्पिक खिलाड़ी नेहा अग्रवाल ने किया और एक एथलीट के रूप में ओलम्पिक के अपने अनुभव एवं सफर के बारे में चर्चा की।
नेहा ने कहा, “एक एथलीट के लिए चोट केवल शारीरिक दर्द ही नहीं। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि चोट का सही तरीके से और सही समय पर इलाज किया जाए। कभी-कभी खिलाड़ी अपनी मामूली चोटों को अनदेखा करने की प्रवृत्ति रखते हैं और केवल अपनी अगली प्रतियोगिता पर फोकस करते हैं। लेकिन इससे न केवल मैदान में उनके प्रदर्शन पर असर पड़ता है, बल्कि यह उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालकर भविष्य को प्रभावित करता है।”
एससीएच शोल्डर क्लीनिक में कुशल चिकित्सकों का एक पैनल है जो इलाज का सर्वश्रेष्ठ कोर्स तय करने में सहायता करेंगे। क्लीनिक में कंधे और कोहनी के विशेषज्ञ कंधे एवं कोहनी की व्यापक चिकित्सार्थ अवस्थाओं का इलाज करते हैं जिनमें कंधे की रिप्लेसमेंट सर्जरी, कंधे की अस्थिरता, रोटेटर कफ टेंडनिटिस, कंधे का गठिया और हंसली एवं शोल्डर ब्लेड का फ्रैक्च र शामिल हैं।