बीजिंग, 23 अगस्त (आईएएनएस)। साउदी अरब के धावक यूसुफ अहमद मसराही ने रविवार को 400 मीटर स्पर्धा में नया एशियाई रिकार्ड कायम किया।
बीजिंग, 23 अगस्त (आईएएनएस)। साउदी अरब के धावक यूसुफ अहमद मसराही ने रविवार को 400 मीटर स्पर्धा में नया एशियाई रिकार्ड कायम किया।
मसराही ने बीजिंग के बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम में जारी विश्व एथलेटिक्स स्पर्धा हीट्स में 43.93 सेकेंड समय में 400 मीटर दौड़ पूरी करते हुए अपना ही कीर्तिमान ध्वस्त किया।
मसराही ने 3 जुलाई, 2014 के ल्यूसाने (स्विट्जरलैंड) में 44.43 सेकेंड समय के साथ नया एशियाई रिकार्ड बनाया था। इस स्पर्धा का इंडोर एशियाई रिकार्ड चीन के मा युकिन के नाम है। युकिन ने 1993 नेशनल गेम्स में यह रेस 49.81 सेकेंड में पूरी की थी।
मसराही के लिए खास उपलब्धि यह रही कि वह 400 मीटर के दुनिया के दिग्गज धावकों के बीच हीट्स में पहले स्थान पर रहे। मसराही ने मौजूदा विश्व और ओलम्पिक चैम्पियन ग्रेनाडा के किरानी जेम्स, अमेरिका लाशॉन मेरिट से बेहतर समय निकाला।