इन्दौर: शिर्डी के साईं बाबा को कथित तौर पर मांसाहारी बताकर उन्हें लेकर विवादास्पद बयानबाजी करने वाले शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के खिलाफ आज एक स्थानीय अदालत में शिकायत दायर की गयी.
शहर के सुखलिया क्षेत्र के एक साईं मंदिर के संस्थापक चंद्रकांत कुंजीर ने जेएमएफसी राघवेंद्र भारद्वाज के कोर्ट में स्वरूपानंद सरस्वती के खिलाफ शिकायत दायर की. इस शिकायत में द्वारका पीठ के 90 वर्षीय शंकराचार्य के खिलाफ आईपीसी 153 (क) (धार्मिक आधार पर दो समुदायों के बीच शत्रुता फैलाना), धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नीयत से बयान देना) और अन्य सम्बद्ध धाराओं के तहत संज्ञान लेकर मुकदमा चलाये जाने की गुहार की गयी है.
कुंजीर के वकील शैलेंद्र द्विवेदी ने संवाददाताओं को बताया कि अदालत ने शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किये. इसके साथ ही, मामले में सबूत पेश करने के लिये सात अगस्त की अगली तारीख तय की.
द्विवेदी ने शिकायत के हवाले से बताया कि स्वरूपानंद सरस्वती द्वारा साईं बाबा को कथित तौर पर मांसाहारी बताने से उनके मुवक्किल और शिर्डी के इस संत के अन्य लाखों भक्तों की भावनाएं आहत हुईं.
उन्होंने कहा कि साईं बाबा को लेकर शंकराचार्य लगातार विवादास्पद बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे देश में सांप्रदायिक विद्वेष का माहौल बन रहा है. साईं बाबा को लेकर दिये गये विवादास्पद बयानों पर स्वरूपानंद सरस्वती के खिलाफ इंदौर की अलग.अलग अदालतों में अब तक तीन शिकायतें दायर की गयी हैं.