नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। इंडिया पोस्ट ने अंतरराष्ट्रीय विकास संगठन साइट सेवर्स के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक विशेष कवर (लिफाफा) जारी किया है।
साइट सेवर्स 30 से ज्यादा देशों में काम करता है और इसका लक्ष्य दृष्टि दोष के शिकार लोगों की सहायता करने का है। इसकी शुरुआत सर जॉन विल्सन ने की थी।
विल्सन 1966 में भारत आए थे और इस साल (2016) देश में इस संस्थान को 50 साल पूरे हो गए हैं। इस संस्थान की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित रंगारंग समारोह में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त अभिनेता और निर्देशक कबीर बेदी, आदिवासी मामलों के सचिव डॉ. श्याम अग्रवाल, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, दिल्ली स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ल, इंडिया पोस्ट एलएन शर्मा, साइट सेवर्स इंटरनेशनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कैरोलिन हार्पर (सीबीई), साइट सेवर्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरएन मोहंती, साइट सेवर्स इंडिया के मानद अध्यक्ष डॉ. एसवाई कुरैशी और अन्य विशिष्ट हस्तियों सहित साझेदार, कॉरपोरेट, स्वयंसेवी, साइट सेवर्स के सदस्य, लाभार्थी तथा स्टेकधारक मौजूद थे।
भारत में साइट सेवर्स की उपलब्धियों पर डॉ. श्याम अग्रवाल ने ‘विजन ऑफ होप’ जारी किया। यह एक विशेष प्रकाशन है, जो देश में संस्थान के 50 वर्षो की सारी जानकारी देता है।
देश में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मानक तय करते हुए साइट सेवर्स ने प्रमुख राज्यों में अग्रणी संगठनों के साथ साझेदारी की और वह इस प्रकार से दृष्टि दोष के शिकार लोगों के पुनर्वास के लिए काम कर रहा है।
संस्थान ने 50 लाख से अधिक लोगों की आंखों का ऑपरेशन किया गया है। यह संस्थान देश भर के विभिन्न राज्यों के करीब 100 जिलों में काम करता है।