नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)। एसएससीबी के सतबीर सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की गई राष्ट्रीय साइकिलिंग चैम्पियनशिप के पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं महिला वर्ग में आरएपीबी मनोरमा देवी ने जीत हासिल की।
सक्षम पैडल दिल्ली द्वारा आयोजित कराई गई इस रेस में पुरुष वर्ग की रेस 45 किलोमीटर तथा महिला रेस 27 किलोमीटर की थी। इस प्रतियोगिता का आयोजन सबसे बड़ी पुरस्कार राशि-आठ लाख रुपये के साथ किया गया।
पुरुष वर्ग में दूसरे स्थान पर आरएसपीबी के अरविंद पंवार रहे जबकि एसएससीबी के कृष्णा नाइकोडी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
महिला वर्ग में मणिपुर की सोनाली चानू को दूसरा स्थान मिला। तीसरे स्थान पर अमृता रघुनाथन रहीं।
इस मौके पर भारतीय साइकिलिंग महासंघ के महासचिव ओमकार सिंह ने कहा, “महासंघ की तरफ से मैं सभी पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का बधाई देता हूं। इस रेस के 2017 संस्करण में देश के 180 साइकिल चालकों ने हिस्सा लिया था और बताया कि भारत में साइकिलिंग के क्षेत्र में कितनी प्रतिभा मौजूदा है। सतबीर सिंह और मनोरमा देवी दोनों जीत के हकदार थे।”