जमैका की राजधानी किंग्सटन में बुधवार को क्लासिकल चीनी गार्डन के उद्घाटन समारोह में अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ शिरकत करने पहुंचीं सिंपसन-मिलर ने चीन और जमैका के संबंधों को लेकर यह बात कही।
उन्होंने कहा, “यहां चीनी गार्डन का निर्माण विविधता के बीच हमारी साझा विरासत का प्रतीक है।”
यह ‘टोंग ले गार्डन’ 55,000 वर्गमीटर में फैले वनस्पति आरक्षित क्षेत्र में स्थित है, जिसे होप गार्डन्स भी कहा जाता है। करीब 20 लाख डॉलर की लागत वाली इस परियोजना के लिए अनुदान चीन की सरकार और जमैका में रहने वाले चीनी समुदाय के लोगों ने दिया है।
जमैका में चीनी गार्डन के निर्माण को मंजूरी वर्ष 2012 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 40 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मिली थी।
सिंपसन-मिलर ने कहा, “हम इस खूबसूरत उपहार के लिए चीन सरकार की उदारता और मित्रता की सराहना करते हैं।”
उन्होंने कहा कि जमैका पहला कैरिबियाई देश है, जिसने चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए और विगत 43 वर्षो में चीन, जमैका के लिए ‘विश्वसनीय मित्र’ के रूप में सामने आया है, जिससे दोनों देशों को आर्थिक लाभ हुआ है और इनके बीच सांस्कृतिक साझेदारी हुई है।