नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को कहा कि वह कांग्रेस के 25 सांसदों का निलंबन अपने आप वापस नहीं ले सकतीं और इसके लिए अभी तक किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया है।
लोकसभा अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, “सांसदों का निलंबन रद्द करने के लिए न तो मेरे सामने कोई प्रस्ताव आया है और न ही किसी ने इसके लिए मुझसे संपर्क किया है। मैं खुद-ब-खुद इस बारे में कोई फैसला नहीं कर सकती।”
इस बीच, निलंबन के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस के सांसदों ने गुरुवार को भी इस मामले को लेकर अपना विरोध जताया।
युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सुमित्रा महाजन के घर के बाहर प्रदर्शन किया था। भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने इसके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। इस पर महाजन ने कहा, “मैं इसे नियमों के हिसाब से देखूंगी।”
कांग्रेस के 25 सांसदों को लोकसभा की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में पांच दिन के लिए निलंबित किया गया है।