सहारनपुर। सहारनपुर में हिंसा भड़कने के 48 घंटे बाद जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में आज कुछ समय के लिए ढील दे दी है। ताकि लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरत का सामान और खाने पीने का इंतजाम कर सके। स्थानीय नेताओं ने प्रशासन से मांग करते हुए ईद से पहले कर्फ्यू को पूरी तरह से उठाने की अपील की। हालांकि प्रशासन का कहना कि आज कर्फ्यू में छूट देकर देखेंगे, अगर सब कुछ ठीक रहता है तब अंतिम फैसला लेंगे।
एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन चौकसी बरतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही वहीं दूसरी तरफ रविवार रात करीब 10 बजे एक कबाड़ के गोदाम में आग लगाई गई और हिंसा भड़काने की कोशिश की गई।
सहारनपुर की डीएम संध्या तिवारी ने आज कर्फ्यू में ढील देने की बात कही। तिवारी ने कहा कि अंबाला रोड को आधार मानकर शहर को 2 हिस्सों में बांटा गया है। अंबाला रोड की बांई तरफ सुबह 10 से 2 बजे तक और अंबाला रोड की दांई तरफ दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।
वहीं प्रशासन ने 30 जुलाई तक स्कूल कॉलेज बंद रखने का फैसला किया है। शनिवार को दो गुटों में हुई झड़प के बाद तीन लोगों की मौत हो गई थी। अब तक पुलिस 38 लोगों को गिरफ्तार किया है। गौतरलब है कि जमीन के एक टुकड़े को लेकर शुरू हुई मामूली झड़प ने इतना हिंसक रूप ले लिया कि 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 24 लोग घायल हो गए।