चेन्नई, 11 फरवरी (आईएएनएस)। वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने बुधवार को कहा कि सस्ते तेल के कारण भारत में महंगाई का दबाव कम हो सकता है और आर्थिक तेजी का फायदा मिल सकता है।
‘वैश्विक आर्थिक परिदृश्य 2015-16 : सस्ता तेल वैश्विक विकास में तेजी लाने में असफल’ रिपोर्ट में मूडीज ने कहा कि भारत और अमेरिका उन देशों में शामिल हैं, जिन्हें सस्ते तेल का फायदा मिलने वाला है।
मूडीज ने कहा, “भारत में हाल के वर्षो में विकास ऊंची महंगाई दर के कारण बाधित हो रहा है, जिसमें सस्ते तेल के कारण गिरावट आएगी। इससे पहले से ही सकारात्मक हो चुके माहौल में और सहयोग मिलेगा।”
मूडीज के मुताबिक तेल के सस्ता होने से सिद्धांतत: वैश्विक विकास में मदद मिलेगी।
रिपोर्ट में कहा गया है, “तेल सस्ता होने का फायदा कुछ देशों को मिलने वाला है। जी20 देशों में अमेरिका और भारत ऐसे प्रमुख देश हैं।”
मूडीज के मुताबिक अमेरिका की विकास दर 2015 और 2016 में क्रमश: 3.2 फीसदी और 2.8 फीसदी रह सकती है, क्योंकि सस्ते ईंधन के कारण होने वाले लाभ का कुछ हिस्सा कंपनियां और उपभोक्ता खर्च करने के लिए प्रोत्साहित हो सकते हैं।