मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। संगीतकार सलीम और सुलेमान मर्चेट ने ‘एक इंडिया हैप्पी वाला’ गीत का आधिकारिक वीडियो जारी किया। यह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण का आधिकारिक गीत है।
गीत का वीडियो क्यूकि डिजिटल, एमसीएन द्वारा तैयार किया गया है। क्यूकि डिजिटल की स्थापना समीर बंगारा, शेखर कपूर और ए.आर. रहमान ने मिलकर किया है।
सलीम-सुलेमान द्वारा संगीतबद्ध गीत एक खेल के प्रति खुशी और सकारात्मकता का इजहार करता है, जिसे लेकर पूरा देश उत्साहित है।
जारी एक बयान में कहा गया है कि यह वीडियो गुरुवार को जारी किया गया, जिसमें सलीम-सुलेमान भी हैं।
सलीम ने कहा, “खुशी का सच्चा अनुभव तब होता है, जब आप दूसरों को खुशी देते हैं। ‘एक इंडिया हैप्पी वाला’ एक ऐसी अविश्वसनीय परियोजना थी, जिसने हम सभी को खुशी दी है, दूसरों को भी।”
क्यूकि डिजिटल के सागर गोखले ने कहा कि यह वीडियो सचमुच भारतीय भावना का प्रतीक है।