Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » सलमान बिन अब्दुलअजीज होंगे सऊदी के नए शाह

सलमान बिन अब्दुलअजीज होंगे सऊदी के नए शाह

रियाद, 23 जनवरी (आईएएनएस)। सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला का शुक्रवार को निधन के बाद उनके छोटे भाई सलमान बिन अब्दुलअजीज अल साउद ने नए शाह की शपथ ली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 1935 में जन्मे सलमान सऊदी साम्राज्य के संस्थापक अब्दुलअजीज अल साउद के 25वें पुत्र हैं।

लगभग पांच दशक तक सलमान ने रियाद प्रांत में गवर्नर के तौर पर काम किया। अपने भाई शहजादे सुल्तान की मौत के बाद उन्हें रक्षा मंत्री बनाया गया था।

साल 2012 में सऊदी अरब के स्पष्ट उत्तराधिकारी व आंतरिक मंत्री शहजादे नायेफ बिन अब्दुलअजीज अल साउद की मौत के बाद उन्हें शहजादा नियुक्त किया गया था।

सलमान बिन अब्दुलअजीज होंगे सऊदी के नए शाह Reviewed by on . रियाद, 23 जनवरी (आईएएनएस)। सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला का शुक्रवार को निधन के बाद उनके छोटे भाई सलमान बिन अब्दुलअजीज अल साउद ने नए शाह की शपथ ली। समाचार एजेंसी सि रियाद, 23 जनवरी (आईएएनएस)। सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला का शुक्रवार को निधन के बाद उनके छोटे भाई सलमान बिन अब्दुलअजीज अल साउद ने नए शाह की शपथ ली। समाचार एजेंसी सि Rating:
scroll to top