मुंबई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। सुपरस्टार सलमान खान ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को ‘क्वांटिको’ के साथ अंतरराष्ट्रीय टेलीविजन पर शुरुआत करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
सलमान खान (49) ने अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स को एक्शन से भरपूर टीवी श्रृंखला देखने का आग्रह करने और प्रियंका को शुभकामनाएं देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।
सलमान ने ट्विटर पर लिखा,”पीसी को शुभकमानाएं। सभी इसे देखें।”
सलमान ने प्रियंका के साथ ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
‘बिग बॉस-9’ के मेजबान ने पोस्ट किया, “पीसी का कार्यक्रम भारत में कब प्रसारित हो रहा है? पीसी से मेरा मतलब प्रियंका चोपड़ा है।”
‘क्वांटिको’ में प्रियंका रहस्यमई अतीत वाली एफबीआई रंगरूट एलेक्स पैरिश की भूमिका में हैं। इस धारावाहिक में जेक मेकलॉघलिन, टेट एलिंगटन और ग्राहम रोजर्स भी हैं।
भारत में इसका प्रसारण 3 अक्टूबर से टेलीविजन चैनल स्टार वर्ल्ड पर होगा।