Saturday , 29 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » सलमान को ‘क्रीड’ में कमाल लगे सिलवेस्टर स्टैलोन

सलमान को ‘क्रीड’ में कमाल लगे सिलवेस्टर स्टैलोन

मुंबई, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। ‘दबंग’ सलमान खान का कहना है कि हॉलीवुड के एक्शन स्टार सिलवेस्टर स्टैलोन अपनी आगामी फिल्म ‘क्रीड’ के ट्रेलर में ‘हमेशा की तरह ही कमाल के दिख रहे हैं।’

सलमान ने ट्विटर पर अपने 1.4 करोड़ फॉलोअर्स के साथ ‘क्रीड’ के ट्रेलर का लिंक साझा किया और लिखा, “फिल्म ‘क्रीड’ 25 नवंबर को रिलीज हो रही है। स्टैलोन हमेशा की तरह कमाल दिख रहे हैं।”

इस साल की शुरुआत में दोनों अभिनेताओं ने एक-दूसरे की तारीफ में कसीदे काढ़े थे।

स्टैलोन ने ‘जबर्दस्त रूप से प्रतिभाशाली भारतीय सुपरस्टार’ सलमान को साथ में एक एक्शन फिल्म करने का सुझाव भी दिया था, वहीं सलमान ने अपने प्रशंसकों को बताया था कि स्टैलोन उनके नायक के नायक हैं।

स्टैलोन 2009 में सब्बीर खान की फिल्म ‘कमबख्त इश्क’ में अतिथि भूमिका में नजर आए थे।

सलमान को ‘क्रीड’ में कमाल लगे सिलवेस्टर स्टैलोन Reviewed by on . मुंबई, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। 'दबंग' सलमान खान का कहना है कि हॉलीवुड के एक्शन स्टार सिलवेस्टर स्टैलोन अपनी आगामी फिल्म 'क्रीड' के ट्रेलर में 'हमेशा की तरह ही कमा मुंबई, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। 'दबंग' सलमान खान का कहना है कि हॉलीवुड के एक्शन स्टार सिलवेस्टर स्टैलोन अपनी आगामी फिल्म 'क्रीड' के ट्रेलर में 'हमेशा की तरह ही कमा Rating:
scroll to top