नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने सर्वोच्च विश्व वरीय बनना सुनिश्चित होने के बाद शनिवार को कहा कि उन्हें इस पर विश्वास नहीं हो रहा।
बेहद खुश सायना ने कहा, “यह अविश्वसनीय है। मुझे चिकोटी काटने दीजिए! वास्तव में इस पर विश्वास तभी होगा जब वरीयता सूची में शीर्ष अपना नाम देख लूंगी।”
राजधानी के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बर्ल्ड सुपरसीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में शनिवार को विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलीना मारिन के सेमीफाइन मैच हारने के साथ ही सायना का सर्वोच्च विश्व वरीयता पर पहुंचना तय हो गया, हालांकि विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) अगले सप्ताह गुरुवार को जब अपनी वरीयता सूची जारी करेगा तब सायना आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड नंबर वन बन जाएंगी।
सायना ने कहा, “मैं पिछले सात वर्षो से शीर्ष पांच में बनी हुई हूं और इस बीच मैं तीन बार दूसरी विश्व वरीयता तक पहुंची। मैं ली ज्यूरेई को पिछले डेढ़ वर्षो से लगातार शीर्ष पर देखती आ रही हूं। और अब में अंतत: खुद को वहां देखूंगी।”
सायना ने शनिवार को इंडिया ओपन में अपना सेमीफाइनल मुकाबला भी जीत लिया और फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहीं।
सायना ने कहा, “यहां तक पहुंचने के लिए मैंने कुछ सख्त फैसले लिए। मैं लगातार शीर्ष खिलाड़ियों से हार रही थी, वास्तव में पिछले वर्ष विश्व चैम्पियनशिप के बाद से यह सिलसिला जारी था। यहां तक कि मैंने बैडमिंटन छोड़ देने के बारे में भी सोचा। मेरे करियर का यह सबसे खराब दौर था। लोग कहने लगे थे कि सायना तुम्हारा करियर खत्म हो चुका है।”
सायना ने कहा, “इसके बाद मैं बेंगलुरू चली गई और मेरे कोच विमल कुमार ने इसी वर्ष मई तक शीर्ष वरीयता हासिल करने का लक्ष्य रखा। मैंने इसे मार्च में ही हासिल कर लिया।”