नई दिल्ली, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। कश्मीर घाटी में जारी अशांति के बीच सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान से रविवार सुबह कश्मीर घाटी रवाना होगा।
नई दिल्ली, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। कश्मीर घाटी में जारी अशांति के बीच सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान से रविवार सुबह कश्मीर घाटी रवाना होगा।
एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “वे एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान से जाएंगे।”
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जो जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अन्य लोगों से दो दिवसीय दौरे के दौरान मुलाकात करेगा।
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में 20 से अधिक राजनीतिक दलों के 28 सदस्य हैं।