शिमला, 4 जून (आईएएनएस)। केंद्र सरकार 21 जून से योग और इससे होने वाले फायदों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 500 योग शिविर लगाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
नड्डा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, “अबतक हमारा ध्यान संक्रामक बीमारियों तक सीमित था, लेकिन अब गैरसंक्रामक बीमारियां भी तेजी से समाज में फैल रही हैं और वैज्ञानिक शोधों में पता चला है कि ये बीमारियां खराब और बेतरतीब जीवनशैली की वजह से हैं।”
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा सरकार ने सभी अस्पतालों में जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए आयुष विभाग की स्थापना की है।
सरकार 21 जून से बेंगलुरू की गैर सरकारी संस्था एस. व्यास इंस्टीट्यूट और कुछ अन्य गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर योग शिविर लगाएगी।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पिछले साल दिसंबर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था।