नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)। खेल मंत्रालय ने भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) को शुक्रवार को मान्यता दे दी।
सरकार का यह फैसला ब्राजील में सितंबर में होने वाले पैरालम्पिक खेलों की तैयारी में मददगार साबित होगा।
खेल मंत्रालय की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है, “पिछले कुछ समय से सरकार के समक्ष पैरालम्पिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संवैधानिक राष्ट्रीय खेल संघ को मान्यता देने का मुद्दा विचाराधीन था।”
वक्तव्य में आगे कहा गया है, “निर्वाचन अधिकारी के रूप में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की नियुक्ति के बाद कराए गए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनावों और अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति द्वारा मान्यता दिए जाने के बाद खेल मंत्रालय मामले पर विचार कर पीसीआई को मान्यता प्रदान करता है।”