नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। सरकार ने वर्ष 2017 के पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन भेजने का आमंत्रण जारी किया है। नामांकन भेजने की अंतिम तारीख 15 सितंबर निर्धारित की गई है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए वक्तव्य के अनुसार, नामांकन सिर्फ ऑनलाइन भेजे जा सकेंगे और किसी भी दूसरे माध्यम से नहीं।
वक्तव्य में कहा गया है, “यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष से पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन या सिफारिशें सिर्फ गृह मंत्रालय द्वारा तैयार इलेक्ट्रॉनिक प्रबंधन प्रणाली के तहत ऑनलाइन स्वीकार की जाएंगी। किसी अन्य माध्यम से किए गए नामांकन या सिफारिशें स्वीकार नहीं किए जाएंगे।”
निर्धारित तारीख 15 सितंबर के बाद प्राप्त हुए नामांकनों या सिफारिशों पर भी विचार नहीं किया जाएगा।
मंत्रालय की वेबसाइट पर इससे संबंधित नियम देखे जा सकते हैं।