Monday , 30 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » सरकार ने जीएसटी से सितंबर में 92,150 करोड़ रुपये जुटाए

सरकार ने जीएसटी से सितंबर में 92,150 करोड़ रुपये जुटाए

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से सितंबर में कुल 92,150 करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ, जिसे 42.91 लाख व्यवसायों से एकत्र किया गया। सरकार ने मंगलवार को यह घोषणा की।

वित्त मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा, “जीएसटी शासन के तहत (23 अक्टूबर तक) साल 2017 के सितंबर के लिए कुल 92,150 करोड़ रुपये का कर संग्रह किया गया।”

इसमें से 14,042 करोड़ केंद्रीय जीएसटी तथा 21,172 करोड़ रुपये राज्य जीएसटी से प्राप्त हुए।

वहीं, एकीकृत जीएसटी से कुल 48,984 करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ, जिसमें से 23,951 करोड़ रुपये आयात पर लगाए गए कर से प्राप्त हुए।

सरकार ने यह भी कहा कि क्षतिपूरक कर से 7,988 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए, जिसमें से 722 करोड़ रुपये सितंबर में किए गए आयात से मिले।

बयान में कहा गया कि सोमवार तक कुल 42.91 लाख व्यावसायिक संस्थाओं ने शुरुआती जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल किया था, जो कि खरीद-बिक्री का बुनियादी स्व-आकलन है।

सरकार ने कहा कि जुलाई में इसे लागू करने के पहले महीने में जीएसटी से 95,000 करोड़ रुपये का संग्रह किया गया, जबकि अगस्त में यह 91,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा।

इससे पहले मंगलवार की सुबह सरकार ने अगस्त और सितंबर का रिटर्न देर से दाखिल करनेवालों व्यवसायों पर लगाए गए जुर्माने को हटा लिया।

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने एक ट्वीट में यह घोषणा करते हुए कहा, “करदाताओं की सुविधा के लिए अगस्त और सितंबर के लिए जीएसटी-3बी दाखिल करने में देरी पर लगाए गए शुल्क को माफ किया जाता है। जिन्होंने इस शुल्क का भुगतान कर दिया है, वह वापस करदाताओं के खातों में जमा कर दिया जाएगा।”

व्यापारियों पर 200 रुपये प्रतिदिन की दर से जुर्माना लगाया गया था।

अगस्त के लिए केवल 55 फीसदी व्यापारियों ने ही 25 सितंबर तक जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल किया था, जबकि इसकी अंतिम तिथि 20 सितंबर थी।

सितंबर माह के लिए जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है।

इससे पहले सरकार ने जुलाई माह के रिटर्न दाखिल करने में देरी पर लगे जुर्माने को हटा लिया था।

सरकार ने जीएसटी से सितंबर में 92,150 करोड़ रुपये जुटाए Reviewed by on . नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से सितंबर में कुल 92,150 करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ, जिसे 42.91 लाख व्यवसायों से एकत्र किया गया। स नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से सितंबर में कुल 92,150 करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ, जिसे 42.91 लाख व्यवसायों से एकत्र किया गया। स Rating:
scroll to top