नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि सम-विषम वाहन योजना के प्रथम चरण में प्रदूषण के स्तर में कम से कम 13 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
केजरीवाल ने स्कूली छात्रों को दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की शपथ दिलाई, और उन्होंने कहा, “फॉर्च्यून पत्रिका के अनुसार, दिल्ली में 13 प्रतिशत तक प्रदूषण घटा था। कई तरह के आंकड़े सामने आए। किसी में यह कहा गया कि सम-विषम के पहले चरण में 20 प्रतिशत तक प्रदूषण कम हुआ था, जबकि कुछ ने कहा कि उस दौरान 25 प्रतिशत प्रदूषण घटा था।”
केजरीवाल ने उन आंकड़ों का जिक्र किया जिनके अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सम-विषम योजना के पहले चरण में पेट्रोल और डीजल की बिक्री 40 प्रतिशत कम हो गई थी। केजरीवाल ने कहा कि यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि प्रदूषण घटा था।
सम-विषम योजना शुरू होने से दो दिन पहले विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने उनसे आग्रह किया कि दूसरे चरण में कार पूलिंग करें।
केजरीवाल ने यहां मोती नगर के सर्वोदय कन्या विद्यालय में विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्य के परिवहन मंत्री गोपाल राय भी उपस्थित थे।
सम-विषय योजना का दूसरा चरण दिल्ली में 15 से 30 अप्रैल तक लागू किया जाना है।