इस्लामाबाद, 23 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी एशिया कप और टी-20 विश्व कप टीम में दो बदलाव किए हैं। चोटिल बाबर अजम और रुम्मान रइस की जगह श्रृजील खान और तेज गेंदबाज मोहम्मद समी को टीम में शामिल किया गया है।
चयनकर्ताओं ने एक और बदलाव करते हुए इफ्तिखार एहमद की जगह खालिद लतीफ को भी टीम में शामिल किया है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, इस बात की घोषणा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान जारी कर की है।
पीसीबी ने अपने बयान में कहा है, “अजम को पाकिस्तान क्रिकेट लीग (पीसीएल) में अभ्यास सत्र के दौरान बाएं हाथ में चोट लग गई थी। उन्हें तीन-चार सप्ताह तक आराम करने की जरूरत है। रईस की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है।”
मुख्य चयनकर्ता हारुन राशिद ने कहा है कि श्रृजील, समी, और लतीफ ने जारी पीसीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। तीनों ही इस्लामाबाद युनाइटेड से खेलते हैं जिसे मंगलवार को होने वाले फाइनल में क्वेटा ग्लेडियेटर्स से भिड़ना है।
राशिद ने कहा, “पीएसएल में समी और श्रृजील का प्रदर्शन देख चयनकर्ताओं, कप्तान शाहिद अफरीदी और मुख्य कोच वकार यूनुस ने इन्हें टीम में जगह दी है। हमारे पास विश्व कप तक टीम में बदलाव का विकल्प मौजूद था इसलिए हमने पीसीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले लतिफ को भी टीम में चुना है।”