भोपाल :संत रविदास के संदेश और जीवन मूल्यों के प्रति समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न स्थानों से निकाली जा रही समरसता यात्राएँ 12 अगस्त को सागर पहुँचेंगी, जहाँ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी संत रविदास मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे। यात्राओं ने 12वें दिन 5 अगस्त को इंदौर, देवास, शिवपुरी, छतरपुर और जबलपुर जिले में सद्भावना का संदेश दिया।
संत रविदास समरसता यात्राओं में प्रतिदिन जनसैलाब उमड़ रहा है। संत रविदास समरसता यात्रा रथ जहाँ-जहाँ से गुजर रहा है, वहाँ के लोग स्मारक निर्माण के लिये अपने क्षेत्र की मिट्टी तथा नदियों का जल देकर धन्य हो रहे हैं। सभी जगह विभिन्न समाज के लोगों द्वारा हर्षोल्लास के साथ समरसता यात्रा का भव्य स्वागत किया जा रहा है।
समरसता यात्रा के 12वें दिन जबलपुर में म.प्र. गोपालन और पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि एवं सांसद श्री राकेश सिंह, इंदौर में सांसद श्री शंकर लालवानी, देवास में विधायक श्रीमती गायात्री राजे पवार, शिवपुरी में मध्यप्रदेश बांस शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया ने समरसता यात्रा का स्वागत किया।