इस्लामाबाद, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को देश के विदेश विभाग को भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस के फिलहाल न चलने के कारण भारत में फंसे पाकिस्तान के नागरिकों के मसले को सुलझाने का निर्देश दिया है।
डेली टाइम्स की रपट के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि शरीफ ने फंसे हुए यात्रियों को हर प्रकार की जरूरी सहायता देने और इसके बारे में सूचना देने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।
भारतीय अधिकारियों द्वारा भारतीय सीमा में पंजाब के किसानों के विरोध के बारे में पाकिस्तानी अधिकारियों को खबर देने के बाद समझौता एक्सप्रेस को वाघा सीमा से गुरुवार को वापस बुला लिया गया था।
रपट के मुताबिक, भारतीय पंजाब में किसान सफेद कीटों द्वारा उनकी कपास की फसलों को पहुंचे नुकसान की एवज में बेहतर मुआवजे की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन कर रहे थे।
पाकिस्तान ने भारत के शुक्रवार को एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया था और सीमा के आर-पार चलने वाली रेल सेवा रद्द होने पर चिंता जाहिर की थी।