सबरीमाला, 26 दिसंबर –केरल के सबरीमाला मंदिर में पिछले साल की तुलना में चढ़ावा बढ़कर 14 करोड़ से 141 करोड़ रुपये हो गई है। हर महीने कुछ दिनों के लिए ही यह मंदिर खुलता है। मलयाली पंचांग के अनुसार, नवंबर महीने के पहले दिन से त्योहारों का मौसम शुरू होता है और दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कुछ दिन का अवकाश रहता है। त्योहार का मौसम 18 जनवरी को समाप्त हो जाता है।
यह पैसे मंदिर की दानपेटी तथा अप्पम और अरवण पायसम को बेच कर इकट्ठे किए गए हैं।
इस अवधि में 54.31 करोड़ रुपये के अरवण और 10.32 करोड़ रुपये के अप्पम बेचे गए।
पतनमतिट्टा जिले के पांबा से चार किलोमीटर दूर पश्चिम तट के पहाड़ी इलाके में स्थित सबरीमाला मंदिर 914 मीटर की ऊंचाई पर है।
पिछले कुछ दिनों में यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 45 लाख तीर्थयात्रियों ने पिछले मौसम में दर्शन किए थे और वे इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में 10 फीसदी वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।