तेहरान, 22 फरवरी (आईएएनएस)। तीन देशों अजरबैजान, स्विटजरलैंड और दक्षिणी अफ्रीका के राष्ट्रपति अगले कुछ दिनों के भीतर तेहरान की यात्रा पर जाएंगे।
ईरान के समाचार नेटवर्क ‘प्रेस टीवी’ के मुताबिक, देश के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुसैन जबेरी अंसारी ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अजरबैजान के राष्ट्रपति इलहाम अलियेव मंगलवार को ईरान की यात्रा पर आएंगे। वहीं स्विटरलैंड के राष्ट्रपति जोहान श्नाइडर-अम्मान और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा क्रमश: 27 और 29 फरवरी को ईरान की यात्रा पर आएंगे।
अंसारी ने कहा कि तीन द्वीपों अफ्रीका, यूरोप और एशिया से राष्ट्राध्यक्षों की यात्रा से ईरान और इन देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों के एक नए दौर की शुरुआत होगी।
उन्होंने उम्मीद जताई कि ईरान और तीनों राष्ट्रपतियों के बीच बातचीत ईरान और तीनों देशों के हितों को पूरा करेगी।